रविवार, 5 जनवरी 2014

क्या लौटेंगे पिताजी

चारों ओर नज़र दौड़ाता हूं
पिताजी नज़र नहीं आते
आशा की एक किरण अभी भी जिंदा है..
आशा की एक धूंधलाती किरण इतने सालों में
अभी भी कायम है...
कि पिताजी लौटेंगे..
बताके नहीं जाने वाले पिता
आते थे... देर रात ही सही
दो दिन ही सही.. या फिर दो महीने ही सही..
लौट के जरूर आते थे.. हमारे अभावों के जंगल में
और कुछ न सही..
बहुत सारा प्यार ले आते थे पिता
उनका प्यार बहुत सच्चा था
अपने बच्चों के प्रति
कुछ कर न पाने के दर्द और कसक के साथ
उनका प्यार बहुत सच्चा था
इतने सालों में बता के नहीं जानेवाले पिता
क्या कभी फिर लौटेंगे हमारे जीवन में..?
- राकेश कुमार श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें