कुछ भाई को ज्ञान लिखने के लिये ग्यान लिखना पड़ता है अर्थात् जानते हुए भी 'ज्ञ' लिखने के लिये 'ग्य' लिखना पड़ता है. यूं तो कंप्यूटर पर इनस्क्रीप्ट की-बोर्ड में टाईपिंग के दौरान हमें (शिफ्ट 5) पर 'ज्ञ' मिल जाता है लेकिन एंड्रायड यूजर को 'ज्ञ' ढूंढने से भी नहीं मिलता है तो फिर कैसे लाएं 'ज्ञ'? इसके लिये हमें यह जानना जरूरी है कि यह शब्द बना कैसे है यह जानने पर ही हम इसे आसानी से टाइप कर सकते हैं ....
'ज्ञ' बना है ज और ञ के योग से.
ज का आधा और ञ पूरा.
अर्थात् ज+्+ञ='ज्ञ'
इसी प्रकार क+्+ष='क्ष'
'ज्ञ' बना है ज और ञ के योग से.
ज का आधा और ञ पूरा.
अर्थात् ज+्+ञ='ज्ञ'
इसी प्रकार क+्+ष='क्ष'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें